स्पेनिश लीग : एथलेटिक बिलबाओ ने मलागा को 2-1 से हराया
(जी.एन.एस) ता. 27 स्पेन स्पेनिश क्लब एथलेटिक बिलबाओ ने लीग के 25वें दौर के मुकाबले में मालागा को 2-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रविवार को हुए इस मुकाबले में यूसुफ एन-नेसरी ने मलागा के लिए मैच के 13वें मिनट में गोल किया लेकिन मार्केल सुसाएता ने चार मिनट बाद ही गोल करके मेजबान टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। पहला हाफ समाप्त होने से एक