स्पेनिश लीग के नौवें दौर में एफसी बार्सिलोना ने मलागा को दी मात
(जी.एन.एस) ता. 23 स्पेनिश लीग के नौवें दौर में एफसी बार्सिलोना ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मलागा के खिलाफ जीत हासिल की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अपने घरेलू मैदान कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले गए मैच में बार्सिलोना ने मलागा को 2-0 से हराया। मैच की शुरुआत के दूसरे ही मिनट में जेरार्ड डियुलोफेउ ने गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला। इस गोल से मिली बढ़त को