स्पेन का गायब जमाती द्वारका के क्वारंटीन सेंटर में मिला
(जी.एन.एस) ता. 24 नई दिल्ली जिस विदेशी जमाती के कथित रूप से गायब हो जाने के चलते दिल्ली पुलिस बेहाल थी, वह द्वारका के क्वारंटीन सेंटर में दाखिल मिला। इस जमाती को एलएनजेपी अस्पताल ने ठीक होने के चलते द्वारका भिजवा दिया था। जब पुलिस पड़ताल में जुटी तो इस बात का खुलासा हुआ। पता चला कि स्पेन का रहने वाला यह जमाती गायब नहीं हुआ था। इसे तो ठीक