स्पेन की प्रिंसेज मारिया टेरेसा की कोरोना से मौत, देश में अब तक 5,982 की मौत
(जी.एन.एस.) ता. 29मैड्रिडस्पेन के राजा फिलिप-IV की चचेरी बहन और बॉरबॉन-पार्मा की प्रिंसेज मारिया टेरेसा की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गयी। 86 वर्षीय मारिया गुरुवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और बीते तीन दोनों से वेंटिलेटर पर थीं। दुनिया के किसी भी शाही परिवार में कोरोना वायरस से ये पहली मौत है। मारिया के भाई और प्रिंस सिक्स्तो एनरिक दे बॉरबॉन ने एक फेसबुक