स्पेशल बच्चों को काबिल बना रहीं गुड़गांव की अंजू
(जी.एन.एस) ता 29 गुड़गांव गुड़गांव के शिवाजी नगर की अंजू वर्मा(41) ऐसी औरतों के लिए मिसाल हैं, जो दूसरों की जिंदगी में खुशियां भरना चाहती हैं। वह 21 से स्पेशल बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही हैं। इसकी प्रेरणा उन्हें अपने ही परिवार के दो स्पेशल बच्चों को देखकर मिली। उन्हें बड़ा करने में परिवार को काफी मुश्किलें आईं, ऐसे में अंजू के मन में विचार आया कि