स्पॉन्ज बम: इजराइल का नया हथियार, सुरंगों में छिपे आतंकी बनेंगे पत्थर!
जीएनएस न्यूज़ यरुशलम। इजराइल को शक है कि गाजा पट्टी में मौजूद हमास आतंकी सुरंगों में छिपे हैं। अब उसने सुरगों को ही आतंकियों की कब्र बनाने का हथियार खोज निकाला है। ये एक खास बम है। इसके विस्फोट से धमाका नहीं होता, लेकिन ये जहां फटता है, वहां ढेर सारा झाग निकलता है, जो बाद में पत्थर की तरह सख्त हो जाता है यानी जो जद में आया वही