स्प्रिंट रेस में बोल्ट जैसा दबदबा किसी का नहीं: गोल्ड मेडलिस्ट
(जी.एन.एस) ता. 18 ब्रिटेन के पूर्व 100 मीटर ओलंपिक विजेता लिंफोर्ड क्रिस्टी का मानना है कि स्प्रिंट रेस (फर्राटा दौड़) में उसेन बोल्ट जैसा दबदबा किसी का नहीं रहा। हालांकि वह यह भी मानते हैं कि विश्व एथलेटिक्स की बेहतरी की खातिर जमैका के धावक को ज्यादा अहमियत दी गई। 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले क्रिस्टी ने कहा कि उनके समय में दौड़ के क्षेत्र का दायरा