स्मिथ समेत कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने फिल ह्यूज को किया याद
(जी.एन.एस) ता.27 मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के मैदान पर एक बाउंसर लगने के कारण पांच साल पहले अपनी जान गंवा चुके दिवंगत क्रिकेटर फिलीप ह्यूज को श्रृद्धांजलि दी जबकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन खेल अप्रासंगिक हो गया था। ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबोट का बाउंसर लगा। अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले उनका