स्मृति से शीखे राहुल और अन्य बाहरी सांसद, वे भी बनाये निर्वाचन क्षेत्र में छोटा सा घर…!
(जी.एन.एस) ता. 2417 वीं लोकसभा चुनाव में मंत्री स्मृति ईरानी समेत ऐसे कइ सासंद चुन कर आये जो चुने गये निर्वाचन क्षेत्र के नहीं है। राजनितिक भाषा में जिसे बाहरी कहा जाय ऐसे कई सांसद चुने गये है। राज्यसभा में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है की यही ईरानी राज्यसभा में गुजरात से चुन कर गई थी। पूर्व मनमोहनसिंग रहते है दिल्ही में लेकिन वे बरसों से आसाम