स्वच्छता अभियान का असर राजस्थान के कोटा जिले में देखने को मिला
जी.एन.एस) ता 16 जयपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का असर राजस्थान के कोटा जिले की महिलाओं में देखने को मिला है। कोटा के उम्मेदगंज गांव की महिलाओं ने निर्णय किया है कि जिस ससुराल में शौचालय नहीं है,वहीं की बहुंए मायके में दीपावली का त्यौंहार मनाएंगी । गांव के करीब एक सौ घरों में शौचालय नहीं होने से परेशान महिलाओं को शौच के लिए जंगल में जाना पड़ता