स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहीं, डोर-टू-डोर कचरा प्रणाली
जबलपुर, 14 फरवरी। शहर की कई कॉलोनी में नियमित रूप से रोज कचरा संग्रह नहीं किया जाता है। तीन दिन में एक बार कचरा गाड़ी लोगों के घर आती है कॉलोनी के लोगों के घर में रखा कचरा डस्टबिनों से बदबू मारता है। बाहर फेंकना भी मुसीबत घर में रखना भी मुसीबत का कारण बना है। लोगों को मजबूर होकर कॉलोनी से दूर खाली जगह में कचरा फेंकना पड़ता है