स्वाट सर्विलांस व पुलिस टीम ने जगतपाल हत्याकाण्ड का किया सफल अनावरण
बाराबंकी स्वाट/सर्विलांस टीम एवं थाना जैदपुर पुलिस ने जगतपाल हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, करते हुए हत्या कारित करने वाली मृतक की पत्नी सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके एवं 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया । गौरतलब हो कि 19 अप्रैल 2022 को वादिनी पिंकी देवी पत्नी जगतपाल लोधी निवासी ग्राम रूदही थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ ने थाना जैदपुर पर सूचना दिया कि उसके पति जगतपाल लोधी पुत्र