स्वास्थ्य सुविधाओं में भारी वृद्धि, 780 पदों के सृजन को मंजूरी
(जी.एन.एस) ता. 16 जम्मू जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षण, गैर-शिक्षण, पैरा-मेडीकल और अन्य गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के 780 पदों के सृजन के लिए मंजूरी दी है। सरकार ने सरकारी आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज-अस्पताल अखनूर जम्मू के लिए 142 पदों और सरकारी यूनानी मेडीकल कॉलेज-अस्पताल, गंदरबल के लिए 129 पदों सहित विभिन्न श्रेणियों के 271 पदों के सृजन को मंजूरी दी। सरकारी आयुर्वेद मैडीकल कॉलेज अखनूर के लिए