स्वीडन के 16वें राजा और महारानी करेंगे उत्तराखंड का भ्रमण
(जी.एन.एस) ता.25 देहरादून स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया पांच और छह दिसंबर को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तराखंड भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वह ऋषिकेश झूलापुल, गंगाघाट और गंगा मंदिर का भ्रमण करेंगे। राजा गुस्ताव हरिद्वार में सराय सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे जबकि महारानी इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करेंगी। जिला प्रशासन को मिले कार्यक्रम के मुताबिक शाही दंपति छह दिसंबर को