स्वीडन : छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता.15स्टॉकहोमस्वीडन के पश्चिमोत्तर हिस्से में एक छोटा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। इस विमान का उपयोग पर्यटन कराने के लिए किया जाता था। वास्टरबोटन क्षेत्र की प्रवक्ता गैब्रिएला बैंडलिंग ने कहा, विमान में सवार नौ लोगों की मौत हो गई। सूत्र के अनुसार विमान ‘‘पैराशूट जंप” के लिए इन लोगों को लेकर जा रहा था लेकिन वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिप्प्स