सड़क पर नमाज अदा करने से बचें मुसलमान: मौलाना वली रहमानी
लखनऊ। यूपी के कुछ शहरों में सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने की घटनाओं के बीच मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सड़क पर नमाज अदा करने से परहेज करने को कहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने रविवार को कहा कि शरीयत के हिसाब से खाली जगह पर नमाज अदा की जा सकती है।