सिविल ड्रेस में फरियादी बन कोतवाली पहुंचे SP, कहा- FIR करवानी है
(जी.एन.एस) ता. 03 मुंगेर “सर मेरे साथ होटल में मारपीट हुई है। मैं यहां नया हूं। होटल में रुका हूं। जल्दी चलिए।” बीते मंगलवार एक मई को दिन के ढाई बजे बिहार के मुंगेर के कोतवाली थाना में एक युवक बेहद ही सामान्य रुप से पहुंचा और अपने साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी कोतवाली के मुंशी पप्पू कुमार को दी। मुंशी ने युवक से पूछा उसके साथ किस