हजारीबागः बस की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
(जी.एन.एस) ता.23 हजारीबाग कोडरमा से रांची जा रही वसुंधरा बस की चपेट में आने से पदमा गेट पर एक महिला की मौत हो गई। घटना बुधवार करीब 11:00 बजे की सुबह की है। हिला दुर्घटनास्थल से 500 मीटर दूरी से ही बस पर चढ़ी थी। इसी दौरान किसी कारणवश थोड़ी दूर जाने पर ही वह बस से उतरने लगी। बस से उतरने के क्रम में ही वह बस पिछले टायर