हज सबसिडी खत्म- वादे के मुताबिक मुस्लिम कन्याओ की शिक्षा के लिए राशि का उपयोग हो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अल्पसंख्यक को दी जाने वाली हज सबसिडी बंध करने का एक बडा फेंसला कीया है। वैसे तो भाजपा ओर संघ द्वारा पिछले कई वर्षो से हज सबसिडी बंध करने की मांग कर रहे थे। केन्द्र में ईस से पहले वाजपाई की सरकार थी मगर हज सबसिडी बंध करने का फेंसला नहीं लीया गया। आखिर यह मामला सुप्रीमकोर्ट में पहुंचा ओर सुप्रीमकोर्टने 2022 तक हज