हत्या का केस दर्ज करवाने पर लोक कलाकारों के 20 परिवारों को छोड़ना पड़ा गांव
(जी.एन.एस) ता 05 जैसलमेर जिले के दांतल गांव में देश आजादी के बाद गांव बहुसंखयक लोगो का ऐसा आंतक की आज भी अल्पसंख्यक लोग उनसे डरते है,ऐसा ही वाकिया की सच्ची घटना से जो आपकी रूह तक कंपा देगी। जैसलमेर के भणियाणा के दाँतल गांव में एक सप्ताह पूर्व एक मंगणियार लोक कलाकार की हत्या गांव के एक भोपा रमेश ने कहासुनी के बाद कर दी थी। जिसका फलसुण्ड थाना