हनीप्रीत को पंजाब लेकर पहुंची पुलिस, संगरूर और बठिंडा में जांच
(जी.एन.एस) ता. 05 बठिंडा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत और उसके साथ पकड़ी गई सुखदीप कौर काे लेकर पंचकूला पुलिस वीरवार दोपहर बठिंडा के आर्य नगर की गली नंबर दो लेकर पहुंची। पुलिस उसे बल्लुआना आटा चक्की के अंदर लेकर पहुंची है। मीडिया अंदर तक न पहुंचे इसके लिए दरवाजा बंद कर लिया गया है। पुलिस यहां उन जगहाें पर जांच करेगी जहां