हनीप्रीत व गुरमीत:रची थी साजिश, दाखिल डिस्क्लोजर रिपोर्ट में कई राज हुए बेपर्दा
(जी.एन.एस) ता. 30 पंचकूला गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत ने बड़ी साजिश रची थी। पंचकूला में हिंसा और देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हनीप्रीत के खिलाफ चार्जशीट के साथ दाखिल डिस्क्लोजर रिपोर्ट में कई राज बेपर्दा हो गए हैं। चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि डेरा प्रमुख को भगाने के हरियाणा सरकार का तख्ता पलट करने की भी साजिश रची गई थी। इस साजिश में