‘हमको विराट कोहली दे दो, बदले में पूरी PAK टीम ले लो’, पाक महिला पत्रकार का ट्वीट हुआ ट्रोल
(जी.एन.एस) ता.08 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्ताशन को करारी शिकस्ता देने के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की तारीफों के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। यह तारीफ सिर्फ इंडिया में ही नहीं हो रही है बल्कि सीमापार पाकिस्ता न से भी एक महिला पत्रकार ने भी टीम इंडिया और कैप्टतन विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। पाकिस्तारनी पत्रकार नजराना गफ्फार ने तो अपने ट्वीट में कोहली की तारीफ में