हमने अपना खून बहाकर आजादी हासील की है : जनरल बख्शी
(जी.एन.एस) ता. 18 इंदौर हमने अपनी आजादी अहिंसा से नहीं बल्कि लड़ाई से हासील की है। उसके लिए इंडियन नेशनल आर्मी के 60000 में से 26000 सैनिकों ने अपनी जान दी। लेकिन इतिहास की किताबें भरी पड़ी हैं अहिंसा की लड़ाई से और मुश्किल से एक पेज की जगह मिलती है आईएनए को। बच्चों को सच्चाई पढ़ाई नहीं जाती।रविवार को शहर आए जनरल गगनदीप (जीडी) बख्शी ने दुख जाहिर करते