हमने केजरीवाल को जीत की बधाई दी लेकिन हम वापसी के लिए तैयार नहीं बैठे : खैहरा
(जी.एन.एस) ता. 22 भुलत्थ मुद्दों पर मतभेद होने कारण आम आदमी पार्टी के साथ तकरार हुआ था लेकिन भगवंत मान व अन्य नेता इंटरव्यू दौरान दुनिया को ऐसा दिखा रहे हैं कि जैसे हम वापसी के लिए तैयार बैठे हैं लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। ये विचार क्षेत्र भुलत्थ के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि हमने फिराकदिली दिखाते हुए अरविन्द केजरीवाल को जीत की