हरदोई:अमेरिका के विरोध में प्रदर्शन, लगे मुर्दाबाद के नारे
(जीएनएस) हरदोई। मोहल्ला इदरीस गंज स्थित शिया जामा मस्जिद हाता इदरीस मिया में जुमे की नमाज में इमामे जुमा मौलाना नासिर मेंहदी मदरसा हामिदुल मदारिस ने अपने खुत्बे में बयान देते हुए कहा कि जालिम की बादशाहत ज्यादा दिन नहीं चलती अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अंत करीब है।बगदाद में अमेरिका ने जिस तरह ईरानी फौज के जर्नल शहीद कासिम सुलेमानी और शहीद अबू मेंहदी के साथ साथ जिन लोगो