हरदोई:अवैध कब्जें मुक्त करायें और गरीबों को उनका हक दिलायें- पुलकित खरे
(जीएनएस) हरदोई। थाना टड़ियावां में आयोजित सम्पूर्ण थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ग्रामीणों की जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर कानूनगो, लेखपाल एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसी समस्त शिकायतों का निस्तारण आपसी समन्वय व टीम बनाकर गांव में जाकर अवैध कब्जें मुक्त करायें और गरीबों को उनका हद दिलायें। आपसी विवादों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये ऐसे वादों