Home देश युपी हरदोई:ग्राम पंचायत स्तर से क्षेत्र के दिव्यांगों को ब्हील चेयर दिलायी जायेगी-पुलकित...
हरदोई:ग्राम पंचायत स्तर से क्षेत्र के दिव्यांगों को ब्हील चेयर दिलायी जायेगी-पुलकित खरे
(जीएनएस) हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत जिला स्तरीय दिव्यांग समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला समाज कल्याणध्जिला दिव्यांग जन शसक्तीकरण अधिकारी हर्ष मवार को निर्देश दिये कि विभाग में सूचीबद्व समस्त दिव्यांग मतदाताओं को बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मिलने वाली सुविधायें उपलब्ध करायेंगें और इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर से क्षेत्र के दिव्यांगों को ब्हील चेयर दिलायी जायेगी जिससे वह आराम से