हरदोई:ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर एक व्यक्ति के दो जॉबकार्ड बना किया फर्जीवाड़ा
हरदोई। संडीला विकास खंड की ग्राम पंचायत छनोईया में जॉबकार्ड में फर्जीवाड़ा सामने आया है। छनोईया निवासी अवधेश पुत्र रामेश्वर नाम से जॉबकार्ड बना है। उसका बैंक खाता आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मलेहरा शाखा में है। अवधेश का ही एक दूसरा भी जॉबकार्ड बनाया गया, जिसमें बैंक खाता संख्या बदलकर इलाहाबाद बैंक की थानगांव शाखा का खाता नंबर लगा दिया गया है। इस खाते में अलग-अलग कई बार में 5628