हरदोई:जाली वीजा और टिकट देकर 80 हजार की ठगी
(जीएनएस) हरदोई। सण्डीला कस्बे में दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर जाली वीजा और फर्जी हवाई टिकट देकर 80 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। थाना सण्डीला के अंतर्गत मोहल्ला अशराफ टोला निवासी मकबूल हसन हसन ने एसीजेएम कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उसके पुत्र को दुबई में नौकरी दिलाने के लिए इम्लियाबाग निवासी राकेश कुमार पुत्र मथुरी ने उससे 80 हजार रुपये