हरदोई:डेंगू के लक्षण मिलते ही मरीज को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र या जिला चिकित्सालय में भर्ती करायें – डी0एम0
(जीएनएस) हरदोई। डेंगू से बचाव के सम्बन्ध में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद वासियों से कहा है कि डेंगू मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है और इससे चीते जैसी धारियां होती है और यह दिन में खासकर सुबर के समय काटते है तथा अगर रात में रोशनी जल रही हो तक भी ये मच्छर काट लेते है। डेंगू का प्रकोप बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के