हरदोई:बिना खतौनी लाने वाले तथा बिना मास्क लगाये किसानों को खाद की बिक्री न करें -जिलाधिकारी
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज साधन सहकारी समिति लि0 भदौचा एवं अस्योली एट फर्दापुर खाद बिक्री केन्द्र पहुंच कर खाद वितरण का निरीक्षण किया। भदौचा खाद बिक्री केन्द पर उन्होने खाद के स्टाक एवं वितरण आदि के सम्बन्ध में केन्द्र प्रभारी से जानकारी प्राप्त की और आधार कार्ड पर खाद वितरण के सम्बन्ध में केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये किसानों को खाद की बिक्री उनकी खतौनी की अंक संख्या