हरदोई:मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के दावों का त्वरित निस्तारण करायें- डीएम
(जीएनएस) हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के क्रियान्वयन समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निरस्त 167 दावों में से 31 किसानों के मृत्यु दावे एवं एक चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 14 सितम्बर 2018 से 13 सितम्बर 2019 तक प्राप्त 659 दावों में से 448 दावों का निस्तारण