हरमिंदर सिंह मिंटू के शव को लेकर पुलिस और सिख नेताओं के बीच हुई खींचतान
(जी.एन.एस) ता. 20 पटियाला खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटू का शव लेने शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के महासचिव प्रो. महेंद्रपाल सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब जी के पूर्व जत्थेदार भाई जसबीर सिंह गंजे, बगीचा सिंह वड़ैच, बाबा बख्शीश, बीबी सोहनजीत कौर, अमरीक सिंह दमदमी टकसाल अजनाला ग्रुप समेत काफी संख्या में सिख संगठनों के नेता पहुंचे हुए थे। उन्होंने पहले मोर्चरी के बाहर ही धरना लगाया हुआ