हरिद्वारः गंगा सभा और संतों ने परंपरागत तरीके से की कुंभ की शुरूआत
(जी.एन.एस) ता. 26हरिद्वारउत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले की अधिसूचना भले ही जारी नहीं की हो लेकिन संतों और गंगा सभा ने गुरुवार को परंपरागत तरीके से इसकी शुरुआत कर दी। श्रीगंगा सभा ने हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर वैदिक विधि-विधान के साथ गंगा की धर्मध्वजा स्थापित की गई। इस दौरान, श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मां गंगा सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक है इसलिए