हरियाणा की व्यापारी सरकार अब खिलाड़िओ से भी पैसा वसूलेगी
सरकार को जनता बनाती है या सरकार जनता को? सरकार आखिर कौन बनाता है? हरियाणा की सरकार ये कैसी सरकार है जो देश के मैडल जीतनेवाले खिलाडियों की कमाई में से अपना हिस्सा मांगती है? हरियाणा सरकार ने एक आदेश या मुघलो की तरफ फरमान जाहिर किया –मेरे वीर खिलाडियों,आपको खिलाड़ी बनाया हमने,आप के पीछे पैसा लगाया हमने इसलिए आप विज्ञापनों के जरिये और कोई स्पोर्ट्स इवेंट में जाकर कमाई