हरियाणा के तापी घई ने जीता केन्सविले गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब
(जी.एन.एस) ता.06 अहमदाबाद हरियाणा के तापी घई ने शुक्रवार को चौथे और अंतिम राउंड में पांच अंडर 67 का शानदार कार्ड खेलकर 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाले केन्सविले ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया जो उनका पहला खिताब है। घई ने दो शॉट के अंतर से खिताबी जीत हासिल की। 22 वर्षीय घई ने अपने दूसरे प्रोफेशनल सत्र में खिताबी जीत हासिल की। उनका कुल स्कोर 10