हरियाणा: जम्मू के सांभा में ड्यूटी पर तैनात BSF जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत
(जी.एन.एस) ता. 26फतेहबादहरियाणा के फतेहबाद जिले के गांव समैन निवासी बीएसएफ के जवान हैड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश पुत्र सुरजीत सिंह की ह्दयाघात से मौत हो गई है। 52 वर्षीय ओम प्रकाश जम्मू-कश्मीर के रामगढ़(बीओपी चौकी) में तैनात थे। जानकरी अनुसार ओम प्रकाश को बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। ओम प्रकाश अपने परिवार में अपनी पत्नी व 2 बेटे को पीछे छोड़कर गये है।