हरियाणा: जासूसी के आरोप में 3 संदिग्ध गिरफ्तार, मिली वीडियो क्लिप से मचा बवाल
(जी.एन.एस) ता. 03हिसार हिसार छावनी में सेना की जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। इनके मोबाइल फोन से छावनी के अंदर की वीडियो मिली है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के मसाबी निवासी 22 वर्षीय खालिद, मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव निवासी 28 वर्षीय महताब और 34 वर्षीय रागिब के रूप में हुई है। छावनी में इन दिनों निर्माण