हरियाणा में आज मिले 123 नए कोरोना केस, कुल संक्रमितों की संख्या 13,000 के पार
(जी.एन.एस) ता. 27पानीपतहरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 13007 हो गई है। शनिवार को 123 मरीज आए। झज्जर में 1 मरीज की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में कुल 212 मरीज कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को प्रदेश में 62 मरीज डिस्चार्ज किए गए, अब तक 8078 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। 4,717 एक्टिव मरीज मौजूद हैं, इनमें से 68 मरीजों की हालत नाजुक