हरियाणा में दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर, वीटा ने दूध के दामों में की बढ़ोत्तरी
(जी.एन.एस) ता. 06अंबालाहरियाणा में दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। वीटा मिल्क प्लांट अम्बाला ने किसानों से खरीदने वाले दूध के दाम में बढ़ोतरी की हैं। अब प्रति लीटर पर फैट के रेट 20 पैसे बढ़ा दिए। पहले यह रेट प्रति लीटर पर 6 रुपए थे। अब इन्हें बढ़ाकर 6.20 पैसे कर दिया गया है। रेट बढ़ने से किसानों को 20 पैसे प्रति लीटर और 20 रुपए प्रति क्विंटल