हरियाणा में भाजपा को झटका देगा अकाली दल, वोट बैंक में लगाएगा सेंध
(जी.एन.एस) ता. 28 अमृतसर अकाली दल हरियाणा में भाजपा को एक बार फिर झटका देगा। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया है कि शिरोमणि अकाली दल भविष्य में हरियाणा में आजाद तौर पर मतदान लड़ेगा। जिक्रयोग्य है कि पंजाब में भाजपा अकाली दल के लिए घर -घर जाकर वोट मांगती रही है और सूबे में अकाली -भाजपा की जब भी सरकार