हरियाणा में हुए 17 वरिष्ठ आईएएस व 11 HCS अधिकारियों के तबादले
(जी.एन.एस) ता.22 चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 17 वरिष्ठ आईएएस व 11 HCS अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये है। मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्टरी राकेश गुप्ता को भी हटाया गया। जिसकी जगह वी उमाशंकर लगाए गए एडिशनल प्रिंसिपल सेक्टरी।