हरियाणा-यू.पी. सीमा विवादसीमा पर सोनीपत की जमीन में लगेंगे 160 पिलर
(जी.एन.एस) ता. 10 सोनीपत एक बार फिर हरियाणा-यू.पी. सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में सार्थक कदम उठाने शुरू किए गए हैं। सीमांकन के बाद अधिकतर पिलर उखड़े मिले थे या फिर मिले ही नहीं थे। ऐसे में अब नए सिरे से पिलर लगाने का काम किया जाएगा। सर्वेक्षण के बाद यह तय हुआ है कि सीमा पर सोनीपत क्षेत्र की जमीन के लिए 160 पिलर लगाए जाएंगे, जबकि बागपत