हर्षुल को हरा गौतम भारद्वाज ने जीता टेबल टेनिस का खिताब
(जी.एन.एस) ता 30 देहरादून हर्षुल क्वेरा को हराकर गौतम भारद्वाज ने कर्नल शशि मेमोरियल जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सब जूनियर बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। कैम्ब्रियन हॉल स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग के मुकाबले खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल में गौतम भारद्वाज ने तनिष्क शर्मा को 3-0 से शिकस्त दी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में देवांश चौहान ने कनिष अग्रवाल को