हर महानगर में “काउ हॉस्टल” बनाने की आवश्यकता है : रूपाला
नई दिल्ली। देश के सभी महानगरों के बीच में “काउ हॉस्टल” की बनाने की आवश्यकता है, ताकि महानगर में भी गाय पालना आसान हो सके और देसी गाय से जैविक खेती कर सके। यह बाते केंद्रीय राज्य मंत्री, कृषि और किसान कल्याण, पुरुषोत्तम रूपाला ने आज नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। 14 से 16 फरवरी तक चलने वाले मल्टी लेयर फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर में पुरुषोत्तम रूपाला