हवाई यात्रियों की संख्या जून में 40% से ज्यादा बढ़ी: इक्रा
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली कोविड-19 के मामलों में रही गिरावट से जून में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या में माह-दर-माह आधार पर 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने आज बताया कि जून में हवाई यात्रियों की संख्या 29-30 लाख रहने का अनुमान है जो मई के 19.8 लाख से करीब 41-42 प्रतिशत अधिक है। मई की तुलना में जून