हवाई हमलो से दहला सीरिया, 50 से ज्यादा सरकार समर्थको की मौत
(जी.एन.एस) ता. 19 बेरूत सीरिया में हवाई हमलों में 50 से ज्यादा लड़ाके मारे गए हैं। सरकार समर्थक लड़ाकों की मौत सीरिया के अल-हरा शहर में हुई है। मारे गए लोगों में ज्यादातर लोग विदेशी हैं। वहीं, इस हमले के लिए अमरीकी नीत सैन्य गठबंधन को जिम्मेदार बताया जा रहा है। बता दें कि ये हमले रविवार मध्यरात्रि से ठीक पहले हुए थे। दूसरी तरफ अमरीकी नीत सैन गठबंधन ने