हवा में फायरिंग कर 4 लुटेरों ने लूटे लाखों रुपए
(जी.एन.एस) ता.26 अमृतसर हवा में फायरिंग कर 4 अज्ञात लुटेरे रेडिएंट कंपनी के कलैक्शन एजैंट कुलविन्द्र सिंह निवासी अजनाला रोड से 20 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लूट कर ले गए। वारदात शाम करीब 4:30 बजे हुई जब कुलविन्द्र सिंह बैग में कैश डाल जमा करवाने के लिए बैंक जा रहा था।कुलविन्द्र के अनुसार उसके बैग में करीब 20 लाख रुपए कैश था, जबकि पुलिस इस बात से