हाईकोट के फैसले के बाद हमीरपुर डिपो में बंद हुई ये 25 बसें, लोग परेशान
(जी.एन.एस) ता 29 हमीरपुर हाईकोर्ट के निर्णय के उपरांत हिमाचल पथ परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो की 25 लो फ्लोर (नीली) बसें बंद हो गई हैं। हाईकोर्ट ने उक्त बसों को पहाड़ी क्षेत्र में अनफिट घोषित कर दिया है। उधर, हमीरपुर डिपो में नीली बसें बंद होने के कारण हमीरपुर में करीब एक दर्जन लोकल बस रूट प्रभावित हो गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली सरकारी बसों के